Friday, 17 August 2018

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के तीन खान्स के पूरे नाम ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको  बॉलीवुड के तीन खान्स के पूरे नाम के बारे में बताएँगे। 

बॉलीवुड के तीन खान्स के पूरे नाम 

आज ये तीन सुपरस्टार पूरे बॉलीवुड उद्योग पर शासन कर रहे हैं। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान भारत में सबसे सफल अभिनेता हैं। तो आज इस पोस्ट में आपको इस तीन सुपरस्टार असली नाम के बारे में बताएगा।

1. सलमान खान

लोग अक्सर सलमान खान को भारतीय सिनेमा के भाईजान कहते हैं। सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था। सलमान खान का पिता का नाम सलीम खान है जो एक प्रसिद्ध फिल्म स्क्रिप्ट लेखक है। सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम खान है।

Hindi Idea



2. शाहरुख खान

लोग अक्सर शाहरुख खान को भारतीय सिनेमा के बदशाह के रूप में बुलाते है । शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान के पिता पाकिस्तान से संबंधित हैं। शाहरुख खान ने बॉलीवुड उद्योग में कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया और उनका असली नाम मोहम्मद शाहरुख खान है।

3. आमिर खान

यदि आप आमिर खान के बारे में बात करते हैं तो लोग उन्हें बॉलीवुड उद्योग में mr perfectionist कहते हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च को हुआ था। आमिर खान दगल और पीके जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का कामकाज किया है । आमिर खान का असली नाम मोहम्मद अमीर हुसैन खान है।

No comments:

Post a Comment