हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको Google Adsense के बारे में पूरी complete details में बताएँगे।
Google Adsense क्या है ?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको जानना होगा कि Google Adsense Kya Hai.. Google Adsense एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| गूगल एडसेंस की मदद से आज अनेकों लोग, कम्पनियां और बिजनिस इंडस्ट्री करोड़ों रूपये ऑनलाइन कमा रही हैं| Google Adsense ऑनलाइन इनकम करने का आज सबसे बड़ा जरिया बन चुका है|
दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी Google ही गूगल एडसेंस सर्विस की मालिक है और गूगल एडसेंस में विज्ञापनों (Advertisement) की मदद से पैसे कमाये जाते हैं|
Google Adsense कैसे काम करता है
जब भी कोई व्यक्ति नया बिजनिस शुरू करता है तो वह अपने बिजनेस का विज्ञापन करवाता है| आपने देखा होगा टीवी पर कोई फिल्म या शो देखते समय बीच- बीच में अनेकों विज्ञापन (Advertisement) आते रहते हैं| ये सभी विज्ञापन बड़ी -बड़ी बिजनेस इंडस्ट्री के होते हैं|
आजकल इंटरनेट का जमाना है तो अब बिजनेस इंडस्ट्री अपना विज्ञापन ऑनलाइन कराना ही पसंद करती हैं| साथ ही गूगल एडसेंस, ऑनलाइन विज्ञापन करने की सबसे बड़ी सर्विस है इसलिए ये सभी बिजनेस इंडस्ट्रीस अपना विज्ञापन कराने के लिए गूगल एडसेंस को पैसा देती हैं|
अब गूगल एडसेंस इंटरनेट पर मौजूद अनेकों प्रसिद्ध वेबसाइटों (जैसे – Jagran.com, Bhaskar.com, आदि) से जुड़कर उस बिजनेस इंडस्ट्रीस का विज्ञापन करता है तथा उन प्रसिद्ध वेबसाइटों को पढ़ने वाले लाखों लोग उस विज्ञापन को देखते हैं और इस प्रकार उस बिजनिस इंडस्ट्री का व्यापार बढ़ जाता है और गूगल एडसेंस जिन वेबसाइट से जुड़कर वह विज्ञापन चलाता है उन वेबसाइट के मालिकों को वह कुछ पैसे भी देता है|
इस प्रकार गूगल एडसेंस, अनेकों बिजनेस इंडस्ट्रीस से पैसा लेता है और प्रसिद्ध वेबसाइटों पर विज्ञापन चलाकर 40% पैसा वेबसाइट के मालिक को दे देता है और बचा 60% अपने पास रखता है|
क्या आप भी गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकते हैं
जी हाँ, गूगल एडसेंस सर्विस से जुड़कर कोई भी पैसा कमा सकता है परन्तु इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए और साथ ही उस वेबसाइट पर विज़िटर्स की संख्या भी कम से कम एक हजार होनी चाहिए|
यूँ समझ लीजिये कि जितने ज्यादा वेबसाइट पर विजिटर होंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमा पायेंगे| ध्यान दें, कि गूगल एडसेंस हमेशा प्रसिद्ध वेबसाइट से ही जुड़ना चाहता है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा पोपुलर बनाना होगा|
Google Adsense से कैसे जुड़े
एडसेंस से जुड़ने के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या YouTube चैनल होना चाहिए| अब आप गूगल एडसेंस की official वेबसाइट (https://www.google.com/adsense) पर जायें और यहां अपनी वेबसाइट का नाम भरकर विज्ञापन अकाउंट के लिए अप्लाई करें|
इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से चेक करेगा कि आपकी वेबसाइट पर कितने विजिटर हैं और आपकी वेबसाइट कितनी फेमस है… ऐसी कई बातों को चेक करने के बाद गूगल आपको 2 से 3 दिन में ईमेल के जरिये सूचना देगा कि आपका अकाउंट approve हुआ है अथवा नहीं|
अगर आपका अकाउंट approve हो गया तो अब आपको गूगल एडसेंस कुछ विज्ञापनों के कोड देगा और आपको वो कोड अपनी वेबसाइट पर लगाने हैं| कोड को लगाने के कुछ समय बाद ही आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे|
Google Adsense पर अप्लाई करने के लिए जरुरी चीज़ें
गूगल एडसेंस से विज्ञापन अकाउंट लेने के लिए आपको नीचे दी हुई चीज़ों की आवश्यकता होगी –
1. आपकी वेबसाइट
2. आपके नाम से बैंक अकाउंट
3. Swift कोड
4. आपका पूरा पता (Address)
5. जीमेल अकाउंट
Note – अपना Swift Code जानने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें वो आपको ये कोड बता देंगे
Google Adsense के Rates क्या हैं
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो निश्चित ही आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि गूगल पैसे किस हिसाब से देता है और उसके रेट क्या हैं ?
जब आप गूगल एडसेंस से जुड़कर उसके दिए हुए Ads अपनी वेबसाइट पर लगा लेंगे तो आपकी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे| अब जब भी आपकी वेबसाइट को पढ़ने वाला कोई भी व्यक्ति उन विज्ञापनों को देखेगा या उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो गूगल आपको पैसे देगा|
साफ़ शब्दों में कहें तो गूगल एडसेंस आपको विज्ञापन पर होने वाले क्लिक के हिसाब से पैसे देता है| अब एक क्लिक के कितने पैसे देगा, इसका कोई फिक्स नियम नहीं है| इसका निर्धारण खुद गूगल ही करता है तथा इसके लिए आपको चिंता करने की भी जरूरत नहीं है|
Google Adsense पैसे कैसे देता है
जब आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते हैं, तभी से आपकी कमाई शुरू हो जाती है| गूगल एडसेंस इन सब चीज़ों को मैनेज करने के लिए आपको एक लॉगिन पैनल देता है जहां से आप अपनी रोजाना की Earning देख सकते हैं|
जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100$ हो जायेंगे तब गूगल को आपको पेमेंट सेंड करेगा| पेमेंट के लिए आपको एडसेंस लॉगिन पैनल में अपना बैंक अकाउंट नंबर लगाना होगा जिससे गूगल आपके पैसे सीधा आपके बैंक में भेज देगा|
Google Adsense से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
अब आपके मन में विचार आ रहा होगा कि गूगल की इस सर्विस से आप कितने पैसे कमा सकेंगे ? तो इसका सीधा सा जवाब है – अनलिमिटेड… जी हां, आप गूगल एडसेंस से लाखों करोड़ों रूपये कमा सकते हैं|
आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी वेबसाइट पर कितने visitors आते हैं और आपकी वेबसाइट कितनी फेमस है| गूगल एडसेंस की इसी सर्विस के दमपर आज मार्किट में लाखों कंपनियां स्थापित हो चुकी हैं जो एडसेंस से ही पैसा कमाती हैं|
Google Adsense का ऑफिस कहां है ? क्या हम उनसे मिल सकते हैं ?
गूगल का हेड ऑफिस US में है और अब इण्डिया में भी गूगल के कई जगह ऑफिस हैं जैसे – गुड़गांव, बैंगलोर आदि… लेकिन यहाँ आप बिना किसी appointment के नहीं जा सकते|
गूगल एडसेंस से जुड़े किसी भी सवाल के लिए गूगल ने कई हेल्पफुल resource दे रखे हैं जिनको पढ़कर आप आसानी से गूगल की प्रत्येक टर्म एन्ड कंडीशन को बारीकी से जान सकते हैं| एडसेंस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आपको गूगल हेड ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है|
गूगल एडसेंस का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है| आपको अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन ही अप्लाई करना है और ऑनलाइन ही गूगल आपको पैसे भेजेगा अर्थात इस सर्विस के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है|
Google Adsense क्या है ?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको जानना होगा कि Google Adsense Kya Hai.. Google Adsense एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| गूगल एडसेंस की मदद से आज अनेकों लोग, कम्पनियां और बिजनिस इंडस्ट्री करोड़ों रूपये ऑनलाइन कमा रही हैं| Google Adsense ऑनलाइन इनकम करने का आज सबसे बड़ा जरिया बन चुका है|
दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी Google ही गूगल एडसेंस सर्विस की मालिक है और गूगल एडसेंस में विज्ञापनों (Advertisement) की मदद से पैसे कमाये जाते हैं|
Google Adsense कैसे काम करता है
जब भी कोई व्यक्ति नया बिजनिस शुरू करता है तो वह अपने बिजनेस का विज्ञापन करवाता है| आपने देखा होगा टीवी पर कोई फिल्म या शो देखते समय बीच- बीच में अनेकों विज्ञापन (Advertisement) आते रहते हैं| ये सभी विज्ञापन बड़ी -बड़ी बिजनेस इंडस्ट्री के होते हैं|
आजकल इंटरनेट का जमाना है तो अब बिजनेस इंडस्ट्री अपना विज्ञापन ऑनलाइन कराना ही पसंद करती हैं| साथ ही गूगल एडसेंस, ऑनलाइन विज्ञापन करने की सबसे बड़ी सर्विस है इसलिए ये सभी बिजनेस इंडस्ट्रीस अपना विज्ञापन कराने के लिए गूगल एडसेंस को पैसा देती हैं|
अब गूगल एडसेंस इंटरनेट पर मौजूद अनेकों प्रसिद्ध वेबसाइटों (जैसे – Jagran.com, Bhaskar.com, आदि) से जुड़कर उस बिजनेस इंडस्ट्रीस का विज्ञापन करता है तथा उन प्रसिद्ध वेबसाइटों को पढ़ने वाले लाखों लोग उस विज्ञापन को देखते हैं और इस प्रकार उस बिजनिस इंडस्ट्री का व्यापार बढ़ जाता है और गूगल एडसेंस जिन वेबसाइट से जुड़कर वह विज्ञापन चलाता है उन वेबसाइट के मालिकों को वह कुछ पैसे भी देता है|
इस प्रकार गूगल एडसेंस, अनेकों बिजनेस इंडस्ट्रीस से पैसा लेता है और प्रसिद्ध वेबसाइटों पर विज्ञापन चलाकर 40% पैसा वेबसाइट के मालिक को दे देता है और बचा 60% अपने पास रखता है|
क्या आप भी गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकते हैं
जी हाँ, गूगल एडसेंस सर्विस से जुड़कर कोई भी पैसा कमा सकता है परन्तु इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए और साथ ही उस वेबसाइट पर विज़िटर्स की संख्या भी कम से कम एक हजार होनी चाहिए|
यूँ समझ लीजिये कि जितने ज्यादा वेबसाइट पर विजिटर होंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमा पायेंगे| ध्यान दें, कि गूगल एडसेंस हमेशा प्रसिद्ध वेबसाइट से ही जुड़ना चाहता है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा पोपुलर बनाना होगा|
Google Adsense से कैसे जुड़े
एडसेंस से जुड़ने के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या YouTube चैनल होना चाहिए| अब आप गूगल एडसेंस की official वेबसाइट (https://www.google.com/adsense) पर जायें और यहां अपनी वेबसाइट का नाम भरकर विज्ञापन अकाउंट के लिए अप्लाई करें|
इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से चेक करेगा कि आपकी वेबसाइट पर कितने विजिटर हैं और आपकी वेबसाइट कितनी फेमस है… ऐसी कई बातों को चेक करने के बाद गूगल आपको 2 से 3 दिन में ईमेल के जरिये सूचना देगा कि आपका अकाउंट approve हुआ है अथवा नहीं|
अगर आपका अकाउंट approve हो गया तो अब आपको गूगल एडसेंस कुछ विज्ञापनों के कोड देगा और आपको वो कोड अपनी वेबसाइट पर लगाने हैं| कोड को लगाने के कुछ समय बाद ही आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे|
Google Adsense पर अप्लाई करने के लिए जरुरी चीज़ें
गूगल एडसेंस से विज्ञापन अकाउंट लेने के लिए आपको नीचे दी हुई चीज़ों की आवश्यकता होगी –
1. आपकी वेबसाइट
2. आपके नाम से बैंक अकाउंट
3. Swift कोड
4. आपका पूरा पता (Address)
5. जीमेल अकाउंट
Note – अपना Swift Code जानने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें वो आपको ये कोड बता देंगे
Google Adsense के Rates क्या हैं
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो निश्चित ही आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि गूगल पैसे किस हिसाब से देता है और उसके रेट क्या हैं ?
जब आप गूगल एडसेंस से जुड़कर उसके दिए हुए Ads अपनी वेबसाइट पर लगा लेंगे तो आपकी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे| अब जब भी आपकी वेबसाइट को पढ़ने वाला कोई भी व्यक्ति उन विज्ञापनों को देखेगा या उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो गूगल आपको पैसे देगा|
साफ़ शब्दों में कहें तो गूगल एडसेंस आपको विज्ञापन पर होने वाले क्लिक के हिसाब से पैसे देता है| अब एक क्लिक के कितने पैसे देगा, इसका कोई फिक्स नियम नहीं है| इसका निर्धारण खुद गूगल ही करता है तथा इसके लिए आपको चिंता करने की भी जरूरत नहीं है|
Google Adsense पैसे कैसे देता है
जब आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते हैं, तभी से आपकी कमाई शुरू हो जाती है| गूगल एडसेंस इन सब चीज़ों को मैनेज करने के लिए आपको एक लॉगिन पैनल देता है जहां से आप अपनी रोजाना की Earning देख सकते हैं|
जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100$ हो जायेंगे तब गूगल को आपको पेमेंट सेंड करेगा| पेमेंट के लिए आपको एडसेंस लॉगिन पैनल में अपना बैंक अकाउंट नंबर लगाना होगा जिससे गूगल आपके पैसे सीधा आपके बैंक में भेज देगा|
Google Adsense से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
अब आपके मन में विचार आ रहा होगा कि गूगल की इस सर्विस से आप कितने पैसे कमा सकेंगे ? तो इसका सीधा सा जवाब है – अनलिमिटेड… जी हां, आप गूगल एडसेंस से लाखों करोड़ों रूपये कमा सकते हैं|
आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी वेबसाइट पर कितने visitors आते हैं और आपकी वेबसाइट कितनी फेमस है| गूगल एडसेंस की इसी सर्विस के दमपर आज मार्किट में लाखों कंपनियां स्थापित हो चुकी हैं जो एडसेंस से ही पैसा कमाती हैं|
Google Adsense का ऑफिस कहां है ? क्या हम उनसे मिल सकते हैं ?
गूगल का हेड ऑफिस US में है और अब इण्डिया में भी गूगल के कई जगह ऑफिस हैं जैसे – गुड़गांव, बैंगलोर आदि… लेकिन यहाँ आप बिना किसी appointment के नहीं जा सकते|
गूगल एडसेंस से जुड़े किसी भी सवाल के लिए गूगल ने कई हेल्पफुल resource दे रखे हैं जिनको पढ़कर आप आसानी से गूगल की प्रत्येक टर्म एन्ड कंडीशन को बारीकी से जान सकते हैं| एडसेंस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आपको गूगल हेड ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है|
गूगल एडसेंस का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है| आपको अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन ही अप्लाई करना है और ऑनलाइन ही गूगल आपको पैसे भेजेगा अर्थात इस सर्विस के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है|
No comments:
Post a Comment