Saturday, 30 June 2018

आधार Virtual ID क्या क्यूँ कैसे ? आधार Virtual ID कहाँ से तथा कैसे प्राप्त करें ? - Hindi Idea

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि आधार Virtual ID क्या क्यूँ कैसे ? आधार Virtual ID कहाँ से तथा कैसे प्राप्त करें ?

आधार Virtual ID क्या क्यूँ कैसे ? आधार Virtual ID कहाँ से तथा कैसे प्राप्त करें ?

Hello दोस्तों  आधार virtual id क्या है ? आधार virtual id कैसे generate करते हैं l दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको भी अपना आधार secure रखने में हेल्प मिल जाये l

दोस्तों आधार card को secure करने के लिए इस नियम को लागू किया गया है l इसकी हेल्प से आप अपने आधार card को बहुत ही ज्यादा secure रख सकते हैं l आपने देखा होगा जब से आधार card बनाया गया है तब से इसका use बहुत ज्यादा होने लगा है l

आधार Virtual ID क्या क्यूँ कैसे ? आधार Virtual ID कहाँ से तथा कैसे प्राप्त करें ? - Hindi Idea

और इसके security की भी चिंता लोगों को और सरकार को हो रही है l और बहुत से लोग इसका misuse भी कर रहे हैं l लेकिन आधार virtual id के आने से ये सब बहुत ही कम हो गया है l आप बिना अपना personal जानकारी शेयर किये  बस अपना पता और फोटो बस दोनों चीजे शेयर कर सकते हैं l


आधार Virtual ID क्या क्यूँ कैसे ?

आधार virtual id भी एक तरह से अंको का समूह है जैसे आधार card का नंबर होता है l आपको यहाँ पर 16 अंको का virtual id दिया जायेगा l दोस्तों जिस तरह हम अपना आधार नंबर लोगो या फिर किसी भी work के लिए शेयर करते थे l

उसी तरह आप इसका use कर सकते हैं l इसके लिए आपको अपने आधार card में अपने mobile नंबर को लिंक करना होगा इसके लिए आप अपने आसपास के किसी भी आधार center में जाकर करवा सकते हैं l

virtual id में आपका आधार मांगने वाले को उतना ही इनफार्मेशन दिया जायेगा जितनी जरुरत होती है l इससे आपके जितने भी personal इनफार्मेशन है वो सब safe रहेंगे और इस id को कॉपी भी नही किया जा सकता l और इस id से आपके आधार card का नंबर भी नही निकाला जा सकता l

अगर आपने अभी अपना id generate किया तो वो कुछ ही समय के लिए valid होगा l ज्यादा से ज्यादा एक दिन के लिए फिर जब आप new virtual id generate करेंगे तो old virtual id invalid हो जायेगा l इससे हमारे देश की 119 करोड़ आधार कार्डधारी secure रह सकते हैं l

आधार virtual id का use करने से हमारे आधार card को कोई भी misuse नही कर सकता l हमारा आधार पूरी तरह से secure रहता है l जबकि हम पहले आधार card की फोटोकॉपी और नंबर सभी जगह पर शेयर करते थे जिसकी वजह से हमें हमेशा खतरा रहता था की हमारे आधार card का कोई misuse न कर दे l

इसके नुकसान क्या हैं ?

दोस्तों देखा जाये तो आधार virtual id का कोई भी नुकसान नही है ये बस हमें हमारे आधार को secure रखने के लिए बनाया गया है l क्योंकि ये सिर्फ ऐसा अंक जिसको कोई भी कॉपी नही कर सकता l बस इसका use कर सकता है फिर भी इससे हमारे आधार card को कोई भी नुकसान नही होगा बल्कि हम और new id generate कर सकते हैं l

आधार Virtual ID कहाँ से तथा कैसे प्राप्त करें ?

दोस्तों ये बहुत ही easy steps हैं l आपको uidai की website में जाना है और generate वर्चुअल id के option पर click करना है l या फिर आप इस लिंक से सीधे वर्चुअल id generate करने वाले page में जा सकते हैं l


आपको अपना वर्चुअल id generate करना है तो आपके पास आधार card होना जरुरी है l और वो आधार card आपके mobile नंबर से linked भी होनी चाहिए l अगर आपका mobile नंबर आधार से linked नही है तो आसपास के किसी भी नामांकन केंद्र में जाकर link करवा लिजिए l

जब आप UIDAI के site में जायेंगे तो आपके सामने इस तरह का page open होगा l इस page में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जो वर्चुअल id generate करने में हेल्प करते हैं l

आधार Virtual ID क्या क्यूँ कैसे ? आधार Virtual ID कहाँ से तथा कैसे प्राप्त करें ? - Hindi Idea

1. आपको सबसे पहले अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है जिस आधार के लिए आप वर्चुअल id generate करना चाहते हैं वो l

2. captcha code में सामने दिए गये अंको को डालना होगा l आप जब generate करेंगे तो आपको अलग code दिया जायेगा l जैसे मुझे 0880 दिया गया है l अब enter पर click कर देना है l

फिर आपके mobile में एक otp आएगा l उसको right side में दिखाए गए box में भरना है l

1. enter otp में आपके mobile में आये नंबर को डालना है l

2. last में submit के option पर click कर देना है l

अब आपके mobile में 16 अंको का आधार वर्चुअल id आएगा l आप इसका use एक दिन के लिए कर सकते हैं l फिर आप new बना सकते हैं l जब आपको जरुरत होगी तब l

No comments:

Post a Comment