Monday, 25 June 2018

अगर mobile खो जाए या चोरी हो जाए तो कैसे पता लगाये ? जानिए कुछ simple सी tricks से - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि अगर आपका mobile  खो  गया हो  या चोरी हो गया हो  तो आप कैसे पता लगाएंगे कि  आपका फ़ोन कहाँ है ?

कई बार हम जल्दबाजी में अपने  मोबाइल फोन को किसी जगह पर रखकर भूल जाते हैं। कभी ऑफिस में या Library जैसी जगहों पर लोग अपना मोबाइल भूल आते हैं। भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे बस स्थानक, रेलवे स्थानक या सब्जी बाजार जैसी जगहों पर मोबाइल की चोरी की खबरे भी अकसर पढ़ने में आती हैं। 

मोबाइल में हमारी ढेर सारी जानकरी छुपी रहती है जो अगर गलत हाथो में यह जानकारी पड़ जाए तो हमें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। आज हम आपसे ऐसी Tip साझा करने जा रहे हैं, जिससे आप अपने खोए हुए Android मोबाइल की location की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, उस मोबाइल को हमेशा के लिए लॉक कर सकते हैं और उस मोबाइल में मौजूद आपके संपूर्ण data को delete भी कर सकते हैं।

खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे :-
  • लगभग आजकल के सभी नए Android मोबाइल में Android Device Manager होता हैं। अगर आपके Android मोबाइल में यह नहीं हैं तो आप Play Store से Android Device Manager को install भी कर सकते हैं। 
  • इस App को install करने के बाद, इसे चालु करे और Accept पर क्लिक कर इस app की शर्ते मान ले। 
  • इस तरह यह app आपके मोबाइल में activate हो जाता हैं। 
  • अब अगर आपका मोबाइल कही गुम जाता हैं या चोरी हो जाता हैं तो आप उस मोबाइल का स्थान पता कर सकते हैं, उसे अपने नए password से lock कर सकते हैं या उस मोबाइल का सारे data को delete भी कर सकते हैं। 
    अगर mobile खो जाए या चोरी हो जाए तो कैसे पता लगाये ? जानिए कुछ simple सी  tricks  से - Hindi Idea

  • अपने मोबाइल को ढूंढने के लिए अपने कंप्यूटर या टेबलेट पर, अपने गुम हुए मोबाइल में जिस Gmail Id से Sign in किया था वह Gmail Id और password डालकर Gmail में sign in करे। 
  • अब आपको अपने स्क्रीन पर right side में ऊपर की ओर दिख रहे apps icon पर क्लिक कर उसमे से Play विकल्प पर क्लिक करे। 
  • Play store के शुरू होने पर, अपने स्क्रीन पर right side में ऊपर की ओर दिख रहे settings के icon पर क्लिक कर, उपलब्ध विकल्पों में से Android Device Manager पर क्लिक करे। 
  • Android Device Manager शुरू होने पर स्क्रीन पर अपना खोया हुआ मोबाइल का नाम चुने। 
  • अब स्क्रीन पर आपको नक़्शे में आपके मोबाइल की location की जानकारी नजर आएँगी। 
  • आपको स्क्रीन पर मोबाइल के नाम के निचे तीन विकल्प नजर आएंगे। 
  1. Ring : इस पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल में 5 मिनिट तक घंटी बजते रहेंगी। 
  2. Lock : इस पर क्लिक करने पर आप कोई नए password से अपने गुम हुए मोबाइल को lock कर सकते हैं। आप चाहे तो कोई सन्देश भी लिख सकते है जो आपके गुम हुए मोबाइल के lock स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप अपना कोई दूसरा नंबर भी लिख सकते है जिस पर आपका गुम हुआ मोबाइल जिसे मिलेंगा वह व्यक्ति call icon पर क्लिक कर बात कर सके। यह नंबर स्क्रीन पर नजर नहीं आयेंगा। 
  3. Erase : इस पर क्लिक करने पर मोबाइल में मौजूद आपके सारे data को आप delete कर सकते हैं।
इस तरह, Google की इस सेवा का लाभ लेकर आप अपना गुम हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं, न मिलने पर सारे data को delete कर सकते हैं और password से उसे किसी और के लिए निरुपयोगी भी बना सकते है।

अगर आपको अपना मोबाइल खुशकिस्मती से मिल जाता हैं तो उसे unlock करने के लिए आपको वही password डालना होता हैं जिससे आपने उसे Android Device Manager से lock किया था। यह password बार बार डालने की झंझट से बचने के लिए आप settings -> Security -> Screen lock में जाकर password को बदल या निकाल भी सकते हैं।     


No comments:

Post a Comment