Friday, 29 June 2018

Blog के लिये Quality Backlinks बनाने के 10 best तरीके in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि Blog के लिये Quality Backlinks कैसे बनाये जाते है  ?

Backlinks जो कि SEO ( Search Engine Optimization ) के महत्वपूर्ण हिस्सो में से एक है. SEO के अंर्तगत भी 2 part आते है एक On Page SEO और दूसरा होता है OFF Page SEO.

अपने Blog को successfull बनाने के लिये आपको दोनो ही parts पर मेहनत करनी होती है.
Backlinks Off Page SEO का एक important हिस्सा है जिन्हें बनाकर हम अपनी site और posts को search engine में 1st page या फिर 1st rank भी दिला सकते है.

अगर आपकी site पर quality backlinks नही है तो आप कितना ही अच्छा article लिखपर publish करदे आपको search engine में 1st page पर जगह मिल पाना बहुत मुश्किल है.

लेकिन अगर आप quality sites से high quality backlinks बना लेते है तो फिर आपकी posts को सर्च इंजन में आने से कोई नही रोक सकता है बस आपको backlinks बनाने से पहले ये पता होना चाहये की high quality backlinks कैसे बनाये जाते है.

Blog के लिये Quality Backlinks बनाने के 10 best तरीके  in  hindi - Hindi  Idea

High Quality Backlinks क्या है ? 
Quality backlinks वो होते है जो आपको quality sites से मिलते है जिनकी ranking अच्छी होती है और वो dofollow backlinks देते है जैसे की google, wikipedia,etc quality sites है .

अगर इन sites से आपको backlink मिल जाता है तो ये आपके blog के लिये बहुत फायदेमंद होता है इनसे आपकी ranking सर्च engine में improve होती है और आपकी domain authority भी बड़ जाती है.

आपको ऐसी ही quality sites ढूढ़कर उनपर comment करना है या फिर guest post के ज़रये इन sites से backlink बना लेना है इससे आपकी traffic भी धीरे-धीरे increase होने लगेगी.

Blog के लिये Quality Backlinks बनाने के 10 Best तरीके :
Blog के लिये backlinks बनाते वक्त आपको ये हमेशा याद रखना है कि Quality backlinks बनाने है क्योंकि अगर आप ज़्यादा low quality backlinks बना लेते है तो इससे आपकी site के ऊपर negative effect पड़ता है आपकी rankingभी पहले से ज़्यादा गिर सकती है.

हम आपको कुछ usefull तरीके बता रहे हैं जिससे आपको quality backlinks कैसे बनाये जाते है इसे समझने में आसानी होगी और आपकी ranking search engine में 1st page पर भी हो सकती है.
तो आइये देखते है High Quality Backlinks कैसे बनाये इसके कुछ usefull तरीके :

1.Guest Post शुरू करे :
अपने niche से related quality sites ढूढ़कर उनपर guest post करना शुरू करे इससे आपको quality  backlink भी मिलेगा और दूसरी website के visitors आपकी site पर भी आने लगेगे.

2.Quality Content लिखना शुरू करे :
हमेशा quality content लिखने पर focus करे जिससे की आपका content लोगो को पसंद आये उन्हें आपकी posts से कुछ सीखने को मिले ऐसा करने से आपके article को ज़्यादा से ज़्यादा लोग अलग-अलग platform पर share करेंगे और आपको backlinks भी मिल जायगे.

3.Pinterest और Reddit पर Account बनाये :
Pinterest, Reddit,और बाकी platform पर अपना account बनाये और वहा अपनी site का link भी साथ मे दे जिससे कि आपको इन sites से backlink मिल सके.

4. Question Answer Form बनाये :
अपनी site के लिये आप अलग से एक Question Answer form बना सकते है इसके लिये आप अपने subdomain का इस्तेमाल भी कर सकते है.

5. Quora और Yahoo से Backlink बनाये :
Quora और Yahoo जैसी Question Answer sites पर आप अपनी profile बनाकर उसमें अपनी site का link add कर सकते है और लोगो के सवालों का जवाब दे सकते है साथ मे अपने blog का link भी दे सकते है.

6.Comment करना शुरू करे :
अपने topic से related sites जो कि dofollow backlink देती है उनपर comments करके backlinks बना सकते है.

7. Blog के article को Submit करे :
आप अपनी site के articles को stumbleupon.com और इस जैसी sites पर submit कर सकते है.

8.Youtube से backlinks बनाये :
आप youtube पर एक channel बनाकर वहा पर अपने blog का link दे सकते है और कुछ videos बनाकर साथ मे site का url भी description या title में दे सकते है. इससे आपको traffic और backlink दोनो ही चीज़े मिलेंगी.

9. Trending Topics पर लिखना शुरू करे :
ऐसे topics पर post लिखने की कोशिश करे जो trending हो या किसी आने वाले event पर भी लिख सकते है जिसे लोग search करे और post को share भी करे.

10. Blog Communities में account बनाये :
अपने blog को आप indiblogger जैसी communities में submit कर सकते है.

Backlinks बनाते वक्त कभी भी free backlinks generate करने वाले tool का इस्तेमाल न करे क्योंकि बहुत से tools spams और adult backlinks build कर देते है जिससे कि आपके blog की ranking low होने लगती है.

दोस्तो अगर आप quality backlinks build कर भी लेते है लेकिन आपके blog पर quality content नही है तो इसका क्या फायदा इसीलिए quality backlinks के साथ-साथ अपनी site पर आप quality posts की संख्या भी ज़रूर बढ़ाये.
आपके पास quality content और quality backlinks दोनो ही चीज़े है तो फिर आपके blog की posts को 1st page या 1st rank करने से कोई नही रोक सकता है.

No comments:

Post a Comment