Tuesday, 26 June 2018

Android phones की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? जानिए कुछ simple तरीको से in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि Android phones कि बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाते है ?

आज android phone की battery life की problems और बिना electricity वाले जगहों पर smartphones का इस्तेमाल को लेकर   powerbank जैसे divice भी market में उपलब्ध है। लेकिन यदि हम कुछ कुछ बातो का ध्यान रखें और नीचे दिए जा रहे android phone ki battery life kaise badhaye की tips follow करें तो sure आप अपने android phone की battery backup काफी हद तक बढ़ा सकते है।

Android Phone की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? 10 महत्वपूर्ण टिप्स

यहाँ आपको कुछ common But important tips देने जा रहे है, जिसे हम शायद ध्यान नहीं देते और ignore कर देते है। लेकिन ये टिप्स follow करके android phone ki battery life badhane में आपको काफी मदद मिलेगा और पहले से ज्यादा आपका smartphones  battery backup देगा।

Android phones की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? जानिए कुछ simple  तरीको से in hindi  - Hindi Idea

01. Brightness हमेशा कम रखें

ये important factor है। आपके android phone का brightness ज्यादा होने से, सबसे ज्यादा battery consume होता है। brightness अधिक होने से आपके smartphones की display ज्यादा चमकने लगता है। इससे हमारे आँखों को भी नुकसान पहुँचता है। इसे आप उतना ही रखिये जिससे आपको smartphone चलाने में कोई परेशानी ना हो।

02. ज्यादा power consume करने वाले Apps को remove/stop करें

android Phone में बहुत से ऐसे applications होते है जो background में run करते रहता है। इसके कारण battery consume होता है। कई ऐसे भी apps होते है जो बहुत ज्यादा बैटरी खर्च करता है। ऐसे apps को पता करके uninstall कर सकते है।

इसके लिए setting>about phone या about device>battery सेक्शन में जाइये। आपको यहाँ सभी जानकारी मिल जायेगा कि कौन सा applications कितना बैटरी खर्च कर रहा है। इसे आप remove/stop करके Battery life increase कर सकते है।

03. Wi-Fi और Bluetooth को उपयोग करने के बाद off कर दे

wi-fi और bluetooth का उपयोग हम internet कनेक्टिविटी और फाइल शेयर करने के लिए करते है। जब हम इसे on करते है तो ये wave(तरंग) generate करता है। जिससे बहुत ज्यादा battery consume होता है। अगर हम इसका use नहीं कर रहे है तो इसे हमेशा off ही रखे।

04. Multitasking को बीच-बीच में close करते रहे

हम एक टाइम में बहुत से apps का use करते है। हमें whatsapp massege आया तो whatsapp open कर लिए। फिर हमारे facebook profile को किसी ने Like किया या उस पर comment किया तो हमने facebook open कर लिया। इस तरह हम ढेर सारे apps open करते है।

multitasking smartphone का एक फीचर है जिससे हम कोई app को जहाँ से क्लोज किया था वही से ओपन कर सकते है। इसलिए ये apps background में चलते रहता है।
आपको इस multitasking को बीच-बीच में हटाते रहना चाहिए। इससे आपके smartphones की बैटरी backup बढ़ेगा।

05. Hotspot को use करने के बाद close कर दे

hotspot इन्टरनेट sharing का एक important feature है। इसके through हम अपने friends, family member को internet data share कर सकते है। अपने laptop से connect कर सकते है। आजकल jio यूजर इसका बहुत ज्यादा use कर रहे होंगे |  इसे on करने पर wave generate होता है। जिससे बहुत अधिक बैटरी खर्च होता है। hotspot use करने के बाद इसे भी off ही रखें।

06. GPS को close करके रखें

GPS का यूज़ बहुत कम ही करते होंगे। इसके लिए available apps अधिक बैटरी खर्च करता है। जब जरुरत हो तभी इसे on करें नहीं, तो इसे हमेशा off ही रखें। इसके लिए setting>security & location में जाइये। यहाँ आपको GPS enable या disable का ऑप्शन मिलेगा।

07. Intenet Data को use करने के बाद off करके रखें

आज jio का जमाना है। Free Internet मिल ही रहा है तो 24 घंटे डाटा ऑन रखते है। डाटा ऑन रखने से बहुत से application background में run करने लगते है। जिससे battery खर्च ज्यादा होता है। वैसे जब हम इन्टरनेट use नहीं कर रहें है तो इसे ऑन रखने से internet data और battery power दोनों खर्च होता है। इसलिए इसे off ही रखें।

08. Power Saver Mode का use करें

आज smartphones में power saver mode दिया जा रहा है। specialy samsung mobile में इसके features है। अगर आपके पास सैमसंग हैंडसेट है या power saver mode supported हैंडेसट है तो इसका यूज़ करके भी हम android phone की battery life increase कर सकते है।

09. बैटरी को Overcharg ना करें

अकसर बहुत लोग ऐसे करते है कि night में फ़ोन को charge पर लगा देते है। ऐसे में android phone ki battery life कम हो जाता है। हमेशा full charge होने के बाद चार्जर हटा लें। overcharge से android phone ki battery life कम तो होता ही है साथ ही बैटरी फटने जैसे दुर्घटना की आशंका रहती है। इसलिए कभी भी battery को overcharge ना करें।

10. हमेशा हैंडसेट के साथ मिलने वाले charger से ही charge करें

आपने ये नोटिस किया होगा कि दूसरे Mobile के charger से charge करने पर चार्जिंग बहुत slow हो जाता है। इसलिए हमेशा handset के साथ मिलने वाले charger से ही phone को charge करें। दूसरे चार्जर का use करने से android phone ki battery life पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

No comments:

Post a Comment