हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि केंद्रीय बलों में 55 हजार जवानों की भर्ती के लिए फ्री होगी ट्रेनिंग।
मामला वैसे 2010 का है। सदर पुलिस ने पठानकोट के गांव नारंगपुर निवासी रविंद्र सिंह की शिकायत पर नंगलभूर निवासी सन्नी मन्हास, दो एजेंटों यूपी के बलिया के अंगद मिश्रा और जोधपुर के सुरिंद्र बिश्नोई पर केस दर्ज किया है। तीनों एयरफोर्स में तैनात हैं। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक सुरिंद्र असम के तेजपुर, अंगद तुगलकाबाद दिल्ली और सन्नी भुज (गुजरात) में तैनात है। पांचों पीड़ित तब से इंसाफ के लिए भटक रहे हैं।
केंद्रीय बलों में 55 हजार जवानों की भर्ती के लिए फ्री होगी ट्रेनिंग
पठानकोट. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पठानकोट के 5 युवकों से 22.70 लाख रुपए ठग लिए। यही नहीं दिल्ली में रिटन टेस्ट लिया गया और नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए। बकायदा हावड़ा स्टेशन पर एक महीना ट्रेनिंग भी दी गई। इस दौरान होटलों में ठहराया गया। बाद में पकड़े जाने के डर से युवकों को वापिस भेज दिया।मामला वैसे 2010 का है। सदर पुलिस ने पठानकोट के गांव नारंगपुर निवासी रविंद्र सिंह की शिकायत पर नंगलभूर निवासी सन्नी मन्हास, दो एजेंटों यूपी के बलिया के अंगद मिश्रा और जोधपुर के सुरिंद्र बिश्नोई पर केस दर्ज किया है। तीनों एयरफोर्स में तैनात हैं। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक सुरिंद्र असम के तेजपुर, अंगद तुगलकाबाद दिल्ली और सन्नी भुज (गुजरात) में तैनात है। पांचों पीड़ित तब से इंसाफ के लिए भटक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment