Monday, 13 August 2018

पाइए शाओमी स्मार्टफोन केवल 5999 RS. में - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आप के लिए लेकर आए हैं शाओमी स्मार्टफोन वो भी केवल 5999 RS. में

पाइए शाओमी स्मार्टफोन केवल 5999 RS. में 

शाओमी अपने स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च करने के लिए काफी ज्यादा मशहूर बन चुका है। लेकिन अब सामने को टक्कर देने के लिए बहुत सारे कंपनी भी बजट रेंज में काफी धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है लेकिन फिर भी सामने के स्मार्टफोन को उतना ज्यादा टक्कर नहीं दे पाता है उम्मीद करते हैं कि शाओमी को कोई नई कंपनी टक्कर दे ताकि हमारे और आपके लिए स्मार्ट फोन और भी ज्यादा सस्ता मिल सके।

Hindi Idea


शाओमी अपने स्मार्टफोन को आज 12:00 बजे Flipkart पर सेल कर रहा है। आज 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर रेडमी 5ए को सेल किया जाएगा रेडमी 5ए 16GB स्टोरेज और 2GB रैम वाले की कीमत ₹5,999 होगा

वही 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹6,999 होगा। शाओमी रेडमी 5ए को इससे पहले कई बार सेल के लिए उपलब्ध कराया है।

रेडमी 5ए में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर को यूज में लिया गया है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम और एक मेमोरी कार्ड को एक साथ सपोर्ट ले सकता है। रेडमी 5ए में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इशांत शर्मा 13 मेगापिक्सल का फैमिली कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

No comments:

Post a Comment