Wednesday 8 August 2018

कौन से गांव में पाए गए एलियंस के निशान ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कौन से गांव में पाए गए हैं एलियंस के होने के निशान। 

कौन से गांव में पाए गए एलियंस के निशान

दोस्तों एलियंस के होने के सबूत आये दिन टीवी अखबारों में दिखाए जाते हैं। परन्तु दोस्तों हमें आज कुछ ऐसे चित्र मिले हैं जो एलियंस के होने का दावा करते हैं। 

 कौन से गांव में पाए गए एलियंस के निशान - Hindi Idea


जी हाँ दोस्तों छत्तीसगढ़ के बस्तर आदिवासी इलाके में चरामा गाँव के पास पुरातन गुफाए मिली है जहा के पत्थरो पे दुसरे ग्रह के लोगो जैसे दिखने वाले चित्र पाये गये। गुफाओ की खोज करने वाले पुरातत्ववादी जे. आर. भगत कहते है कि चित्रो में चेहरे अलग तरह से दिखते है और कुछ चित्र उड़न तश्तरी के भी है।इससे जुडी हुयी एक कहानी गांववाले बताते है जिसमे रोहेला नामक लोग उड़न तश्तरी से यहाँ आते है और गांववालो का अपहरण करते है। छत्तीसगढ़ पुरातत्व विभाग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) को इस मुहीम में मदद करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment