Thursday, 9 August 2018

क्या इशिता छोड़ रहीं हैं ये हैं मोहब्बतें जैसा पॉपुलर टीवी शो ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि आखिर क्यूँ इशिता की दिखाई जाएगी सीरियल 'ये है मोहब्बतें; में मौत। तो दोस्तों जानने के लिए बस हमारी इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। 

क्या इशिता छोड़ रहीं हैं ये हैं मोहब्बतें जैसा पॉपुलर टीवी शो ?

दोस्तों सूत्रो के हवाले से पता चला है पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें की मुख्य नायिका इशिता भल्ला का रोल निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को शो में मारने की साजिश की जाएगी।

क्या इशिता छोड़ रहीं हैं ये हैं मोहब्बतें जैसा पॉपुलर टीवी शो ? - Hindi Idea


क्यूँ दिखाई जा रही है इशिता की शो में मौत ?

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' पिछले कुछ वक्त से टीआरपी चार्ट लगातार नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे में शो की प्रोडूसर एकता कपूर अब शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के चक्कर में हैं ताकि शो की टीआरपी में इजाफा हो सके. अब ऐसे में सूत्रों से पता चला है कि शो की मुख्य नायिका और टीवी जगत की सबसे पॉपुलर बहू यानि इशिता भल्ला का रोल निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को शो में मार दिया जायेगा।

क्या सच में शो में इशिता की मौत हो जाएगी ?

दोस्तों इस शो की एक ताजा खबर हमारे  हाथ लगी है जिसमें रमन की बहन सिम्मी अपनी मां तोषी के हाथों इशिता  को मरवाने का प्लान बनाएगी। दरअसल आदी के बच्चे का हवाला देकर सिम्मी ये साबित करने की कोशिश करेगी कि इशिता की वजह से उसकी जान को खतरा है.तोषी को सिम्मी की बातों पर विश्वास हो जाएगा और वह इशिता की जान लेने की कोशिश करेगी. पता चला है कि इशिता की जान लेने के लिए तोषी दूध में जहर मिला देगी और फिर जहर वाला दूध इशिता को पिला देगी. जहर वाला दूध पीने के बाद इशिता मर जाएगी

ईशिता की जगह किसकी शो में होगी वापसी ?

वैसे सूत्रों से यह भी पता चला है कि 'ये है मोहब्बतें' में जल्द ही एक और लीप आने वाला है. जिसके बाद नायक अभिषेक वर्मा की शो में वापसी हो जाएगी. और जिसके बाद पहले सिम्मी आदि के बच्चे को लेकर घर से भाग जाएगी. कहा जा रहा है कि लीप के बाद आदि का बेटा बड़ा हो जाएगा जिसे फिर से अभिषेक वर्मा उनका रोल  निभाएंगे .दोस्तों इससे एक बात तो साफ है कि शो में आने वाले दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

No comments:

Post a Comment