Thursday, 2 August 2018

गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे करें डिलीट ? step by step - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आप अपने फ़ोन की गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। 

गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे करें डिलीट ? 

यूं तो गूगल अपने आप में काफी एडवांस है। ऐसे में गूगल का सर्च हिस्ट्री डाउनलोड ऑप्शन बेहद खतरनाक है। सर्च हिस्ट्री आपकी अब तक की गूगल में की गई सर्च को दर्शाता है, जिसकी वजह से आपको कई बार लज्जित होना भी पड़ जाता है।

गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे करें डिलीट ? step by step - Hindi Idea


सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के steps :

1. सबसे पहले गूगल में जाकर टाइप करें – ‘हाउ टू डिलीट गूगल सर्चेज

2. दूसरे स्टेप में आप रिजल्ट बॉक्स में सर्च हिस्ट्री पर जाएं।

3. गूगल अकाउंट में लॉग इन करें

4. सर्च हिस्ट्री पेज पर, रिमूव आइटम्स के आगे वाले बॉक्स को करें सेलेक्ट। यह अब तक के सभी सर्च किए गए स्ट्रीग्स को ले आएगा।

5. पांचवें स्टेप में आप रिमूव आइटम्स पर क्लिक करें।

6. आप अगर किसी विशेष सर्च स्टींग को हटाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

ध्यान दें : गूगल सर्च स्ट्रीग्स को तभी हटाना संभव है अगर आपने गूगल अकाउंट में लॉग इन होने के दौरान सर्च किया हो।

वहीं, आपके लॉग इन नहीं होने के बाद आपने जो सर्च किया होगा वह आपके नाम के साथ लिंक्ड नहीं होगा बल्कि वह कंप्यूटर के आईपी एड्रेस से लिंक्ड होगा। इसे आप चाह कर भी रिमूव नहीं कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment