Tuesday 14 August 2018

ऐसा कौन सा देश है जहाँ लाखों कमाने वाले को भी गरीब ही मन जाता है ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि ऐसा कौन सा देश है जहाँ लाखों कमाने वाले को भी गरीब ही मन जाता है ?

ऐसा कौन सा देश है जहाँ लाखों कमाने वाले को भी गरीब ही मन जाता है ?

बच्चों को जवान होती ही मां-बाप को उनकी नौकरी के बारे में चिंता सताने लगती है। परिवार इस कोशिश में रहता है कि बच्चे को कोई 10-15 हजार की जॉब मिल जाए। अब जरा यह सोचिए कि अगर बच्चा एक लाख रुपय महीना कमाने लगे तो घर की काया ही बदल जाएगी। वहीं, एक देश ऐसा भी है जहां कोई व्यक्ति अगर 50 लाख रुपये सलाना भी कमा लेता है तो वो गरीब कहलाता है। आप भी यह सोचकर हैरान होंगे कि आखिर यह देश कौन सा है।

Hindi Idea


यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का सबसे बड़ा शहर सैन फ्रांसिस्को है। यह बहुत खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ पर्यटकों की पहली पसंद भी है। इस शहर की खासियत यह है कि यहां आई टी व टैक्नोलॉजी सेक्टर में ढेरों कंपनिया काम कर रही हैं। यही खास वजह है कि यहां काम करने वालों को अच्छी कमाई करने का मौका मिलता है। इसे टेक हब के नाम से भी जाना जाता है।

अमेरिका के शहरी विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में एक परिवार में अगर 4 सदस्य रहते हैं और वे 80 हजार कमा रहे हैं तो इसे 'लो इनकम' माना जाता है। इसके अलावा अगर कोई इससे कम यानि 50 हजार कमा रहा हो तो वो करीब माना जाता है। इसके पीछे का कारण है कि यहां का लग्जरी लाइफस्टाइल।

इस शहर में सबसे ज्यादा खर्च रहने के लिए करना पड़ता है। 2 बीएचके की स्पेस वाले फ्लैट के लिए यहां पर 2 लाख से भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

No comments:

Post a Comment