Friday, 10 August 2018

विज्ञान पढ़ने का आसान तरीका - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप विज्ञान को आसान तरीके से पढ़ सकते हैं। 

विज्ञान पढ़ने का आसान तरीका 

दोस्तों बहुत से लोगो को विज्ञान बहुत ही कठिन लगता है लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है आज हमारी यह पोस्ट खासतौर पर उन लोगों ले लिए है जो विज्ञान को बहुत कठिन subject मानते आये हैं। 

विज्ञान पढ़ने का आसान तरीका - Hindi Idea


विज्ञान पढ़िए दोहों की मदद से 

दोहा

स्पष्टीकरण

मटर उगाकर खेत, दिया नाम विज्ञान !
आनुवंशिकी के पिता, मेंडल हुये महान !
आनुवंशिकता के नियम – ग्रेगर जान मेंडल
दूर देश के मित्रों से, बात कराता कौन !
ग्राहम बेल का शुक्रिया, दे गये टेलीफोन !
टेलीफोन का आविष्कार – ग्राहम बेल
नीले लिटमस पत्र को, कर देते वह लाल !
कहते है हम अम्ल उसे, अंग न देना डाल 
अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है
क्षार लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है
किसी जीव का किस जगत, होता है स्थान !
ऐसा लीनियस  ने दिया, वर्गीकरण विज्ञान !
जीवधारियों का वर्गीकरण – लीनियस
जिसको चाहे भेज दो, अब तुम टेलीग्राम !
मारकोनी का शुक्रिया, उसको करो सलाम !
टेलीग्राम का आविष्कार – मारकोनी
फिल्म देखने का जिसे, सचमुच में है शौक !
एडीसन ने पेश किया, उसको बाइस्कोप !
बाइस्कोप का आविष्कार – एडीसन
कैसी तारों की बस्ती, या उनका आलोक !
गैलिलियो ने बता दिया, देकर टेलीस्कोप !
टेलीस्कोप का आविष्कार – गैलिलियो
चाहे तुम सूट सिलाओ, या सिलवाओ जीन्स !
एलियास देकर गये, ऐसी सिलाई मशीन !
सिलाई मशीन का आविष्कार – एलियास होवे
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी रोचक पोस्ट हमे कमेंट करके जरूर बताना। 

No comments:

Post a Comment