Monday 13 August 2018

टाटा सफारी,टोयोटा फॉर्च्‍यूनर और महिंद्रा स्‍कॉर्पि‍यो खरीदे आधे दामों मे - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज है मौका टाटा सफारी,टोयोटा फॉर्च्‍यूनर और महिंद्रा स्‍कॉर्पि‍यो आधे दामों मे खरीदने का। 

टाटा सफारी,टोयोटा फॉर्च्‍यूनर और महिंद्रा स्‍कॉर्पि‍यो खरीदे आधे दामों मे

अगर आप नई SUV खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कौन सी एसयूवी लें तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली उन बेहतरीन एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रहती हैं। जी हां अगर इन एसयूवी को आप सेकंड हैंड खरीदेंगे तो ये कीमत में भी सस्ती हो जाएंगी। यहां तक कि अगर आप इन एसयूवी को नकद नहीं खरीदना चाहते हैं तो फाइनेंस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Hindi Idea


आप दिल्ली के करोल बाग, अशोक विहार और झील जैसे बाजारों से सेकंड हैंड गाड़ी खरीद सकते हैं। यहां 5 साल पुरानी गाड़ी अच्छी कीमत में मिल जाती हैं। वहीं मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू, ड्रूम, टोयोटा ट्रस्ट, ओएलएक्स जैसी जगहों पर भी पुरानी कार खरीद सकते हैं। यहां से आपको टेस्ट ड्राइव भी मिलेगी और वारंटी भी दी जाएगी।

टाटा सफारी
इस एसयूवी में 2179 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। नई सफारी की कीमत 14 लाख रुपये हैं, वहीं इस बाजार में इसे सिर्फ 6 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

महिंद्रा स्‍कॉर्पि‍यो
महिंद्रा स्‍कॉर्पि‍यो में 2609 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 140 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स वाली ये एसयूवी अच्छी कंडीशन के साथ सिर्फ 4.5 लाख रुपये में मिल सकती है जबकि नई स्कॉर्पियो की कीमत 15 लाख रुपये है।

टोयोटा फॉर्च्‍यूनर
इंजन और पावर इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2755 सीसी का 4 सिलेंडर वाला ट्रबो इंजन दिया गया है, जो कि 174.5 पीएस की पावर और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड एटी/एमटी से लैस होकर आता है। (पेट्रोल) इंजन की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2694 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 163.7 पीएस की पावर और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड एटी/एमटी से लैस होकर आता है। बाजार में नई फॉर्च्यूनर की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, लेकिन इस बाजार से आप इसे सिर्फ 15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

No comments:

Post a Comment