Friday, 10 August 2018

आयकर विभाग अधिकारी कैसे बनूँ ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप आयकर विभाग अधिकारी बन सकते हैं। 

आयकर विभाग अधिकारी कैसे बनूँ ?

सभी युवाओं का यही  ख्वाब होता है की वो किसी भी तरह की सरकारी नौकरी प्राप्त करे व कई लोगो की सोच ज्यादा होती है वो सरकारी ऑफिसर बन कर अपना कैरियर बनाना चाहते है इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करते है पर उनको जानकारी के अभाव मे उपरोक्त सफलता प्राप्त नही हो पाती कुछ लोग सिर्फ आयकर विभाग मे ही ऑफिसर बनने की चाह रखते है व ऐसे युवाओ की संख्या बहुत अधिक है व वो इसके लिए दिन रात मेहनत भी करते है अगर आप आयकर विभाग मे ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको उसके अनुसार मेहनत करनी बहुत जरूरी है तभी आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

आयकर विभाग अधिकारी कैसे बनूँ ? - Hindi Idea


कौन-सी शैक्षणिक योग्यताए होनी चाहिए आयकर विभाग अधिकारी बनने के लिए ?

आयकर विभाग मे अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य ‌है।

आयकर विभाग अधिकारी बनने की उम्र सीमा 

आयकर विभाग अधिकारी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के आयु न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है

उम्र सीमा मे छूट
ST/SC – 5 वर्ष
OBC – 3 वर्ष
PWD – 10 वर्ष

कौन-सी शारीरिक योग्यता‌ए होनी चाहिए यकर विभाग अधिकारी बनने के लिए ?

पुरूष

उँचाई ( height ) – 157.5 सेमी
सीना फुलाया हुआ ( chest ) – 81 सेमी
पैदल चलकर 15 मिनिट मे 1600 मीटर दूरी
साइक्लिंग कर के‌ 30 मिनिट मे 8km दूरी तय करना

महिलाएं

उँचाई ( height ) – 152 सेमी
वजन ( Weight ) – 48 सेमी
पैदल चलकर 20 मिनिट मे 1 KM दूरी
साइक्लिंग कर के‌ 20 मिनिट मे 3KM दूरी तय करना

आयकर विभाग अधिकारी बनने के लिए चयन प्रक्रिया 

आयकर विभाग मे‌ अधिकारी बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) द्वारा SSC CGL परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। SSC द्वारा हर साल वर्ष मे एक बार इस पद के लिए आवेदन निकाले जाते है

1. Preliminary Exam ( प्रारम्भिक परीक्षा )
2. Main Exam ( मुख्य परीक्षा ) 
3. Interviews ( साक्षात्कार ) 

1. Preliminary Exam – प्रारम्भिक परीक्षा
ये परीक्षा आयकर विभाग अधिकारी बनने का पहला चरण होता है आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों के सबसे पहले ये परीक्षा ही देनी होती है व इस परीक्षा मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा मे बैठाया जाता हैं।

2. Main Exam – मुख्य परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा के  बाद ये दुसरा चरण होता है इसमे वो उम्मीदवार ही हिस्सा ले सकते है जो की प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए हो

3. Interview ( साक्षात्कार )
इसमे मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है इसमे document verification, physical test, interview आदि लिए जाते है

अन्त मे एक मेरीट बनाई जाती है जिसमे सभी उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के अनुसार उनको रेंक दी जाती है व जिन उम्मीदवारों का नाम मेरीट‌ मे सामिल किया जाता है उनको आयकर विभाग अधिकारी पद के लिए चुना जाता हैं।

आयकर विभाग अधिकारी की मासिक सेलेरी

एक आयकर विभाग‌ अधिकारी की मासिक salary 9,300/- से 34,600/- रुपए तक होती हैं।

No comments:

Post a Comment