Thursday, 12 July 2018

हैसटैग क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea

हेलो दोस्तों है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको हैसटैग के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे। तो चलिए स्टार्ट करते हैं

हैसटैग क्या क्यूँ कैसे है ?

आपने ट्विटर से लेकर फेसबुक पर कई बार किसी खास शब्द के पूर्व में ‘#’ चिन्ह देखा होगा. यह दिए गए शब्द को लिंक में परिवर्तित करने का कार्य करता है और सारा खेल यहीं से शुरू होता है!

हैसटैग क्या क्यूँ कैसे ? - Hindi Idea


उदाहरण के तौर पर मैं किसी भी सन्देश या लिंक साझा करते हुए इसके वर्णन में #HinfoGraphics लिख दूँ तब यह अपने-आप एक लिंक में परिवर्तित हो जाएगा तथा इसपर क्लिक करके वह सभी सन्देश पढ़े जा सकते हैं जहाँ-जहाँ इसका अक्षरशः प्रयोग हुआ हो (‘#’ प्रतीक चिन्ह के साथ).

वर्ष 2010 में हैशटैग शब्द को ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में भी समाहित किया जा चुका है #HindiFacts 
आरंभिक तौर पर हैशटैग का प्रयोग IRC पर हुआ था जिसे बाद में ट्विटर ने प्रचलित किया. फिर यह फेसबुक से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर भी इस्तेमाल में लाया जाने लगा.

No comments:

Post a Comment