हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि coding क्या होती है ? इसे क्यूँ सीखें के बारे में तो चलिए स्टार्ट करते हैं
Coding क्या क्यूँ कैसे ?
आप जो Facebook, google, browser use कर रहे है, वो भी कोडिंग से ही बनाया गया है. इनको बनाने के लिए लाखो लाइन का कोड लिखना पड़ता है.कोडिंग क्या है ?
यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश (Instructions) देते है। जैसा की हम जानते है की coding लैंग्वेज निर्देशों (Instructions) की एक विशेष सेट (Set) होती है, कंप्यूटर हमारे द्वारा दिये गये निर्देशों को एक्सीक्यूट (Executes) करता है और हमे सही आउटपुट (Output) दे सके।
Printf(“/n Hello world “);
ये c प्रोग्रामिंग की कोडिंग की एक लाइन है. हर के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अपना अपना एक फॉर्मेट और कोड अलग होता है.
Coding के लिए कई तरह के लैंग्वेज का इस्तमाल किया जाता है. हर के लैंग्वेज का अपना के उद्देश होता है, जिसके लिए वो इस्तमाल होती है.
कोई लैंग्वेज android app के लिए , तो कोई Web development इस्तमाल होती है. जिसमे हमको कोड करना पड़ता है.
Coding उसी प्रकार होती है, जिस प्रकार हम कोई आम भाषा सीखते है. इसका भी के फॉर्मेट होता है. रूल्स होते है.
Coding क्यों सीखे?
आखिर कोडिंग क्यों सीखे, कोडिंग आप करियर बनाने के लिए, वेबसाइट बनाने के लिए सीख सकते है.1. अपनी Website बनाने के लिए
HTML, CSS, PHP जैसी Programming language सिख के हम अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है.
2. VB.NET :
ये लैंग्वेज सिख कर हम कंप्यूटर, विंडोज के लिए सॉफ्टवेयर बना सकते है.
3. सॉफ्टवेयर बनाने के लिए like Whatsapp, website like Facebook. Google etc.
4. Coder के रूप में पैसे कमाने के लिए
जी आप अगर आप किसी भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में परफेक्ट है तो आप इसके जरिये अच्छे खासे पैसे कमाँ सकते है.
कुछ बेसिक और अच्छी कोडिंग लैंग्वेज :
1. C Language
2. C++
3. Java script,
4. Ruby,
5. PHP,
6. MYSQL,
7. Java
8. Visual Basic
9. Python
10. ASP.NET
Coding कैसे सीखे:
Coding सीखने के लिए आपके पास बहुत से मार्ग है. उसमे से कुछ हम आपको बताते है.1. Coaching Center;
अगर आप सच में कोडिंग सीखने के शौक़ीन है तो आपके नजदीक में प्रोग्रामिंग के कोचिंग सेण्टर होंगे. वहां पर जाकर आप पढ़ सकते है.
2. IT Colleges:
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज में एडमिशन लेकर भी आप प्रोग्रामिंग सिख सकते है.
3. YouTube:
फ्री, जब चाहो तब, जिस कंट्री से चाहो वहा से हम प्रोग्रामिंग सिख सकते है. Youtube हम घर बैठे कोडिंग सिखा सकता है.
4. Online Websites:
कुछ बेहतरीन साईट आपको बताते है, जहा से आप फ्री में कोडिंग सिख सकते है. तो चलिए उन साईट के नाम आपको बताते है.Tutorialspoint.com
W3schools.com
hindidea.blogspot.com
इन साईट पर आपको सभी तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग सिख सकते है.
No comments:
Post a Comment