Monday, 9 July 2018

कब Adsense के लिए apply करे Blog बनाने के बाद ? जानिए in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी आईडिया में आज हम आपको बताएँगे कि Blog  बनाने के बाद Adsense के लिए कब apply  करे कि वो approve हो जाये।

Blog बनाने के बाद Adsense के लिए Apply कब किया जाये ?
अब में आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ जिनको आप follow करके Adsense Account Approve कर सकते हो।

Traffic
ये बहुत ही जरुरी होता है की आपके ब्लॉग का traffic अच्छा हो.  आपके ब्लॉग की Google से Daily pageviews minimum 500 होना चाहिए तभी आप Adsense के लिए Apply कर सकते हो.   में आपको यही suggest करूँगा की पहले अपनी website की traffic को बढाइये उसके बाद Adsense के लिए Apply कीजिए।

Content
आपके blog में जो जानकारी share करते हो उसे ही content कहा जाता है.  आपके ब्लॉग में minimum 20 Post होने चाहिए और प्रत्येक post में 1000 से कम words नहीं होना चाहिए.  आपका post आपके द्वारा लिखा होना चाहिए मतलब 100% original होना चाहिए।

Author Talent
जब आप Adsense के लिए Apply करते हो तो Adsense team आपके blog को review करता है और यह देखता है की आप जो post लिखे हो तो उसके लिखने का तरीका कैसा है। और वह आपके बारे में सभी जानकारी लेने की कोशिश करेगा।

कब Adsense के लिए apply करे Blog  बनाने के बाद ? जानिए in  hindi - Hindi Idea


Create Sitemap
अपने ब्लॉग के लिए sitemap बनाइये.  उसे popular search engines में submit कीजिए। इससे आपका site search engines में index करेगा और traffic high होगी।  जब आपको search engine से ज्यादा traffic मिले जैसे की minimum 500 Daily visitors with search engine तो आप समझ लीजिए की आपका Adsense account approve होने में time नहीं लगेगा।

SEO
Adsense के लिए apply करने से पहले आप Google, Yahoo,Yandex जैसे search engine में submit कर लीजिए.  जिससे आपके ब्लॉग का traffic increase होगा और जल्दी ही Adsense Approve हो जायेगा. मेने अभी तक जितने भी success blogger और high adsense earner bloggers को देखा वो सिर्फ SEO को follow करते हैं। अगर आप एक blogger हो तो आपको SEO के बारे में अधिक से अधिक जानकारी होना चाहिए.

Blog Design
आपके blog का design simple हो तो अच्छा है.   जिससे की fast loading और देखने में अच्छा हो. और इसमें कुछ जरुरी widgets भी add कर दीजिए। आपने वैसे बहुत से ऐसे भी blog को देखा होगा जिसमे Design तो बहुत colourful होता है but अपने ये भी देखा होगा की loading time कितना slow होता है।

Bounce rate
Bounce rate का मतलब आपके visitors आपके site में कितने time तक ठहरते हैं उन्हें आपके दी हुई जानकारी कितना अच्छा लगा.  आपके site का bounce rate कम होना चाहिए.

Global & Traffic Rank
आपके ब्लॉग की Global rank अच्छा होना चाहिए और आपके site की traffic rank भी अच्छा होना बहुत जरुरी होता है। आप अपने blog की traffic rank जानना चाहते हो तो अगर आपका blog Alexa में verify किया हुआ है तो आप Alexa की site में जाकर अपने site को find करके उसका Global and traffic rank check कर सकते हो।

Copyright 
blog में सभी post आपके द्वारा लिखा हुआ होना चाहिए. मतलब आप जो Content blog में डालते हो वो कही से copy किया हुआ नहीं होना चाहिए और  अगर आप blog में image use करते हो तो वो भी आपके द्वारा बनाया हुआ या edit किया हुआ होना चाहिए.   अगर आपके  ब्लॉग में  Adsense   team को कोई भी content copyright मिला तो Adsense Disapprove हो जायेगा।

Some pages
आपके blog में कुछ जरुरी pages होना बहुत जरुरी है.  जैसे की About us, Privacy and Policy और Disclaimer Page होना बहुत जरुरी है।

आप अगर ये pages नहीं बनाते हो तो Adsense को आपके बारे में जानने में परेशानी होगी जिससे वो आपका account Disapprove कर सकता है।

No comments:

Post a Comment