Wednesday 27 June 2018

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक कराएं जानिए पूरी जानकारी - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा सकते हैं ?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक कराएं


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जुलाई से Income TAX फाइल करने के लिए अब PAN Card से Aadhaar को जोड़ना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए आपको अपने PAN Card को Aadhaar नंबर से लिंक करना होगा। आप इसे Online भी लिंक कर सकते है। इसके लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका PAN Card आपके Aadhaar नंबर से जुड़ जाएगा। सबसे पहले Aadhaar नंबर को PAN Card से लिंक करने के लिए ई-फाइलिंग की वेबसाइट (https://incometaxindiaefiling.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद इसमें दिए गए Process को पूरा करना होगा।

आइए जानते है कैसे PAN Card से Aadhaar नंबर को जोड़ें

सबसे पहले, साइट में जाकर रजिस्टर करें (अगर आप साइट में पहली बार गए हैं तो)। जिसके बाद यूजर से उनके PAN Card की Detail मांगी जाएगी। PAN Card  Detail देने पर यूजर को Verification के लिए OTP भेजा जाएगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड बना लें। इसके बाद साइट पर Login करें।
अब साइट में Login करने के लिए आपको अपना User ID देना होगा जो कि आपका PAN Card नंबर है। इसके बाद पासवर्ड और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालकर Login  करें।

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक कराएं जानिए पूरी जानकारी - Hindi Idea

अब आपको एक Popup विंडो सामने दिखेगा जिसमें आपको Aadhaar नंबर को लिंक करने के लिए कहा जाएगा। इसमें अपना Aadhaar नंबर और कैप्चा कोड को डालें। अब Link Now पर Click करें।
आपको बता दें कि कभी-कभी Popup विंडो नहीं दिखाई देता है। लेकिन इसके बाद भी आप अपने Aadhaar नंबर को PAN Card  से लिंक कर सकते हैं।

इसके लिए साइट के मेन्यु में प्रोफाइल Settings में Click करें। जिसके बाद आपको लिंक Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको Click करना होगा।
अब आप इसमें अपना Aadhaar नंबर डालें और फिर सेव बटन पर Click कर दें।

अगर आपके Aadhaar नंबर और PAN Card  की Detail इंफोर्मेशन सही नहीं है तो आप Online दोनों नम्बर को LInk नहीं कर सकते। इस प्रणाली को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है। इसके लिए आपको अपने PAN Card  की स्कैन कॉपी देनी होगी।

आयकर विभाग की ओर से Online भी विकल्प दिए जायेंगे। जिसमें यूजर अपना बिना नाम बदले OTP के जरिये Online रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस Option को सिलेक्ट कर यूजर को अपने दोनों Document में मौजूद जन्म तिथि की Detail देनी होगी। दोनों Document में दिए गए जन्म तिथि की Detail मैच होने पर यूजर Online Aadhaar से PAN Card को जोड़ सकेंगे।

No comments:

Post a Comment