Friday 29 June 2018

DMCA protection क्या है ? इसे ब्लॉग में कैसे add करते हैं ?इसके क्या फायदे हैं ? in hindi - Hindi Idea

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको DMCA protection के बारे में बताएँगे कि DMCA  protection क्या है ? इसे कैसे add किया जाता है ? और इसके क्या फायदे हैं ?

DMCA  protection क्या है ?
DMCA का पूरा नाम The Digital Millennium Copyright Act है इसकी शुरुआत अक्टूबर 1998 में बिल क्लिंटन राष्ट्रपति ने लागू किया था ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी चीज को चोरी न कर सकें यदि वो ऐसा करता है तो आप उसके ख़िलाफ़ एक्शन ले सकते है | DMCA की मदद से हम अपनी किसी भी चीज के ऑनलाइन चोरी होने पर कंप्लेंट कर सकते है उदाहरण के लिए यदि आपके ब्लॉग का पोस्ट, आपके द्वारा खुद से बनाया गया म्यूजिक विडियो या इमेज को चोरी करता है तो ऐसे में आप DMCA में फाइल कंप्लेंट करके उस Content को डिलीट करवा सकते है |

DMCA protection क्या है ? इसे ब्लॉग में कैसे add करते हैं ?इसके क्या फायदे हैं ? in hindi - Hindi Idea

ब्लॉग में DMCA protection कैसे add करते हैं ?
यदि आप ब्लागस्पाट ब्लॉग इस्तेमाल कर रहे है तो DMCA को ऐड करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में जाये और फिर Layout >> Add a gadget >> Html/Java script को सेलेक्ट कर लें | अब जो Code आपने Copy लिया था उस Code को इसमें Paste करें और Save करके Save Arrangement के आप्शन पर क्लिक करें |
और यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो WordPress Dashboard >> Appearance >> Widgets सेलेक्ट करे अब जो कोड कॉपी किया था उस कॉड को इमसे Paste करके Saved पर क्लिक कर दें |
इस तरह से आप अपने Blog में DMCA Protection Add कर सकते है ये प्रोसेस बहुत ही आसान है Blog में DMCA Protection Setup करने के बाद यदि कोई आपके ब्लॉग से Content चोरी करता है तो आप उसके खिलाफ़ रिपोर्ट कर सकते है |

ब्लॉग में DMCA add करने के फायदे -
आज के समय में कॉपी पेस्ट बहुत अधिक बढ़ गया है यदि आप एक ब्लॉगर है तो DMCA Protection Add करने से आपके ब्लॉग को बहुत से फायदे होगें जो निम्न प्रकार से हो सकते है |
1. यदि आप ब्लॉग में DMCA प्रोटेक्शन ऐड करते है तो आपके ब्लॉग से कॉपी पेस्ट की सम्भावना बहुत कम होगी |
2. यदि आपके ब्लॉग से कोई भी व्यक्ति कंटेंट या पोस्ट चोरी करता है तो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते है |
3. आपका ब्लॉग DMCA से सर्टिफाइड हो जायेगा जिससे आपके ब्लॉग को DMCA Protection की तरफ से एक सर्टिफिकेट मिलता है |

No comments:

Post a Comment