Saturday 30 June 2018

Browser में Close टैब को वापस कैसे लायें - Hindi Idea

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Idea में आज हम आपको बताएँगे कि Browser में Close टैब को वापस कैसे लायें ?

Browser में Close टैब को वापस कैसे लायें ?

दोस्तों हम अपने ब्राउज़र में एक साथ कई सारे टैब ओपन कर लेते हैं  जिनमे से कई सारे tab बहुत ही important होते है, कभी कभी गलती से टैब क्लोज हो जाता है ऐसे आपको फिर सर्च करना पड़ता है या history में जाना पड़ता है लेकिन मैं आपको एक ऐसा शॉर्टकट बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप गलती से close हुए tab को वापस ला सकते हो –

01. Chrome browser –
अगर आप क्रोम ब्राउज़र उपयोग करते है तो गलती से close हुए टैब को वापस लाने के लिए अपने कीबोर्ड में ” shift+ctrl+T ”  Press कर सकते है।

Browser में Close टैब को वापस कैसे लायें - Hindi Idea


02. Mozilla firefox
Mozilla firefox में आप ब्राउज़र के खली जगह में  right click करके  Undo close tab ऑप्शन को select कर गलती से close हुए टैब को वापस ला सकते हैं।

मैं आशा करता हूँ की आप लोगो को Computer tips tricks जरूर पसंद आएंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो  सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।

No comments:

Post a Comment